नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) कौशल एवं प्रतिभा विकास कंपनी एनआईआईटी लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 6.75 प्रतिशत घटकर 13.39 करोड़ रुपये रह गया।
कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में शुद्ध लाभ 14.36 करोड़ रुपये रहा था।
एनआईआईटी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में परिचालन आय 15.19 प्रतिशत बढ़कर 98.11 करोड़ रुपये हो गई जो वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में 85.17 करोड़ रुपये थी।
एनआईटी के वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक विजय के. थडानी ने कहा कि यह कंपनी के बड़े निजी क्षेत्र के बैंकों और अग्रणी भारतीय उद्यमों सहित अपने ग्राहक आधार का विस्तार करने के लिए उठाए गए त्वरित कदमों से प्रेरित रही।
भाषा निहारिका
निहारिका
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)