एनआईआईटी लर्निंग सिस्टम्स का दूसरी तिमाही का मुनाफा 21.65 प्रतिशत बढ़ा |

एनआईआईटी लर्निंग सिस्टम्स का दूसरी तिमाही का मुनाफा 21.65 प्रतिशत बढ़ा

एनआईआईटी लर्निंग सिस्टम्स का दूसरी तिमाही का मुनाफा 21.65 प्रतिशत बढ़ा

:   Modified Date:  October 23, 2024 / 03:11 PM IST, Published Date : October 23, 2024/3:11 pm IST

नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर (भाषा) एनआईआईटी लर्निंग सिस्टम्स (एनआईआईटी एमटीएस) का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 21.65 प्रतिशत बढ़कर 57.03 करोड़ रुपये रहा है।

कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में शुद्ध लाभ 46.88 करोड़ रुपये रहा था।

एनआईआईटी एमटीएस ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, समीक्षाधीन तिमाही में उसकी शुद्ध आमदनी 4.06 प्रतिशत बढ़कर 397.44 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 381.92 करोड़ रुपये थी।

एनआईआईटी एमटीएस के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक विजय के. थडानी ने कहा, ‘‘ हमने दो प्रमुख एमटीएस (प्रबंधित प्रशिक्षण सेवाएं) ग्राहकों को जोड़ा और 100 प्रतिशत नवीनीकरण रिकॉर्ड बनाए रखा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ जेन-एआई संचालित मंच सहित अभिनव समाधानों पर हमारा रणनीतिक ध्यान मजबूत ग्राहक वृद्धि का प्रमुख चालक रहा है..’’

एनआईआईटी एमटीएस की स्थापना 1981 में की गई थी। यह प्रबंधित शिक्षण और रणनीतिक परामर्श सेवाएं प्रदान करती है।

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)