एनआईआईटी ने पंकज जाठर को सीईओ नियुक्त किया |

एनआईआईटी ने पंकज जाठर को सीईओ नियुक्त किया

एनआईआईटी ने पंकज जाठर को सीईओ नियुक्त किया

:   Modified Date:  July 1, 2024 / 07:12 PM IST, Published Date : July 1, 2024/7:12 pm IST

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) एनआईआईटी ने सोमवार को पंकज जाठर को तत्काल प्रभाव से अपना नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त करने की घोषणा की।

गुरुग्राम स्थित एनआईआईटी एक कौशल और प्रतिभा विकास कंपनी है जो ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रशिक्षण पाठ्यक्रम प्रदान करती है।

कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि जाठर ने सपनेश लल्ला का स्थान लिया है, जो एनआईआईटी लर्निंग सिस्टम्स के सीईओ के साथ-साथ एनआईआईटी लिमिटेड में गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में बने रहेंगे।

जाठर को ई-कॉमर्स, परामर्श, प्रौद्योगिकी समाधान, प्रशिक्षण उद्योग, कारोबार विकास जैसे क्षेत्रों में विभिन्न कंपनियों में काम करने का 25 साल का अनुभव है।

उन्होंने एनआईआईटी में एक प्रबंधन प्रशिक्षु के रूप में अपना करियर शुरू किया, इसके बाद टाटा इंटरएक्टिव सिस्टम्स, एसेंचर, अमेजन इंडिया, क्लाउडटेल और प्रियोन में काम किया।

बयान में कहा गया है, ‘‘उनके नेतृत्व में, एनआईआईटी इस क्षेत्र में अग्रणी कंपनी के रूप में अपनी स्थिति को और मजबूत करेगी…।’’

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers