एनएचपीसी बिहार में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 5,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी |

एनएचपीसी बिहार में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 5,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

एनएचपीसी बिहार में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 5,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

Edited By :  
Modified Date: December 19, 2024 / 07:08 PM IST
,
Published Date: December 19, 2024 7:08 pm IST

पटना, 19 दिसंबर (भाषा) एनएचपीसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक राज कुमार चौधरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि कंपनी की बिहार में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 5,500 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है।

उन्होंने यहां वैश्विक निवेशक सम्मेलन ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट’ के एक सत्र को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि भविष्य की परियोजना की योजना बनाने से लेकर कार्यान्वयन तक राज्य सरकार का सहयोग और समर्थन जरूरी होगा।

चौधरी ने कहा कि बिहार ने ऊर्जा क्षेत्र में प्रगति की है और एनएचपीसी राज्य में भारी निवेश करने को लेकर गंभीर है।

उन्होंने कहा, ‘‘नवीकरणीय ऊर्जा में, एनएचपीसी ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर 5,500 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की इच्छा जतायी है। हम सौर ऊर्जा, फ्लोटिंग सोलर (जलाशयों में लगने वाले सौर संयंत्र) और बैटरी भंडारण आदि परियोजनाओं के लिए राज्य सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर भी हस्ताक्षर करेंगे।’’

चौधरी ने कहा कि राज्य में कुल स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता लगभग 9,500 मेगावाट है, जिसमें से 9,000 मेगावाट तापीय है। इसको देखते हुए बैटरी भंडारण के साथ नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं में निवेश की काफी गुंजाइश है।

उन्होंने कहा कि एनएचपीसी पहले से ही मध्य प्रदेश, केरल और ओडिशा में 18 मेगावाट, 50 मेगावाट और 300 मेगावाट की जलाशयों में सौर परियोजनाएं विकसित कर रही है। उन्होंने कहा कि बिहार में भी इसी तरह के अवसर उपलब्ध हैं जहां उनकी कंपनी निवेश करना चाहेगी।

एनएचपीसी के प्रमुख ने यह भी कहा कि भविष्य की परियोजना की योजना बनाने से लेकर कार्यान्वयन तक राज्य सरकार का सहयोग और समर्थन जरूरी है।

भाषा रमण

अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)