नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनएचपीसी का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर की दूसरी तिमाही में 37 प्रतिशत घटकर 1,069.28 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,693.26 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी बढ़कर सितंबर तिमाही में 3,402.09 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,113.82 करोड़ रुपये थी।
कंपनी का खर्च समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 1,831.08 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,573.54 करोड़ रुपये था।
एनएचपीसी ने बताया कि उसने जुलाई-सितंबर तिमाही और अप्रैल-सितंबर छमाही के दौरान सरकार की विवाद से विश्वास-2, योजना (अनुबंध से संबंधित विवाद) के तहत निपटाए गए ठेकेदारों के दावों पर क्रमशः 203.12 करोड़ रुपये और 350.03 करोड़ रुपये के ब्याज का भुगतान किया।
भाषा अनुराग अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सैजिलिटी इंडिया के आईपीओ को 3.2 गुना अभिदान मिला
43 mins ago