नयी दिल्ली, दो मार्च (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की पनबिजली कंपनी एनएचपीसी ने सरकार को वर्ष 2022-23 के लिए 997.75 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश दिया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘एनएचपीसी ने दो मार्च 2023 को वित्तवर्ष 2022-23 के लिए भारत सरकार को 997.75 करोड़ रुपये के अंतरिम लाभांश का भुगतान किया है।’’
एनएचपीसी ने वित्तवर्ष 2021-22 के लिए अंतिम लाभांश के रूप में चालू वित्तवर्ष 2022-23 के दौरान सरकार को पहले ही 356.34 करोड़ रुपये का भुगतान किया था।
इस प्रकार, एनएचपीसी ने वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान सरकार को कुल 1,354.09 करोड़ रुपये के लाभांश का भुगतान किया है।
एनएचपीसी के पास आज आठ लाख से अधिक शेयरधारक हैं और वित्तवर्ष 2022-23 के लिए कुल अंतरिम लाभांश भुगतान 1,406.30 करोड़ रुपये है।
एनएचपीसी ने वित्त वर्ष 2022-23 के पहले नौ महीनों में 3,264.32 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 2,977.62 करोड़ रुपये था। कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 में 3,537.71 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया था।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
एफएसआईबी ने इंडियन बैंक के एमडी, सीईओ पद के लिए…
3 hours ago