एनएचएआई 121 किमी. के गुवाहाटी रिंग रोड का निर्माण करेगा

एनएचएआई 121 किमी. के गुवाहाटी रिंग रोड का निर्माण करेगा

  •  
  • Publish Date - April 3, 2025 / 08:03 PM IST,
    Updated On - April 3, 2025 / 08:03 PM IST

नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) 5,729 करोड़ रूपये की लागत से 121 किलोमीटर लंबे गुवाहाटी रिंग रोड का बनाओ-चलाओ-टोल आधार पर विकास करेगा।

एनएचएआई द्वारा जारी बयान में कहा गया कि इस अनुबंध की रियायत अवधि 30 साल है, जिसमें चार साल की निर्माण अवधि भी शामिल हैं।

इस परियोजना को प्रोत्साहन देते हुए असम सरकार भूमि लागत का 50 प्रतिशत वहन करेंगी, रॉयल्टी और जीएसटी के राज्य के हिस्से पर छूट देकर 1,270 करोड़ का योगदान देगी। परियोजना की कुल लागत करीब 7,000 करोड़ रुपये है।

भाषा अंशु भारती अजय

अजय