एनजीईएल की राजस्थान में 25 गीगावाट क्षमता की हरित ऊर्जा परियोजनाएं विकसित करने की योजना |

एनजीईएल की राजस्थान में 25 गीगावाट क्षमता की हरित ऊर्जा परियोजनाएं विकसित करने की योजना

एनजीईएल की राजस्थान में 25 गीगावाट क्षमता की हरित ऊर्जा परियोजनाएं विकसित करने की योजना

:   Modified Date:  September 30, 2024 / 09:47 PM IST, Published Date : September 30, 2024/9:47 pm IST

नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी, एनटीपीसी की अनुषंगी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) ने 25 गीगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं विकसित करने के लिए राजस्थान सरकार के साथ एक शुरूआती समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘नयी दिल्ली में ‘राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट’ के अवसर पर, एनजीईएल ने राजस्थान में 25 गीगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास के लिए 30 सितंबर 2024 को राजस्थान सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।’’

नियामकीय सूचना के अनुसार, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की उपस्थिति में एनजीईएल के निदेशक (परियोजनाएं) के एस सुंदरम और आलोक एसीएस (ऊर्जा) के बीच समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया।

इस अवसर पर राजस्थान सरकार और एनजीईएल के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)