एनएफआरए के बोर्ड ने लेखा परीक्षा मानकों एसए 600, एसए 299 में बदलाव की सिफारिश की |

एनएफआरए के बोर्ड ने लेखा परीक्षा मानकों एसए 600, एसए 299 में बदलाव की सिफारिश की

एनएफआरए के बोर्ड ने लेखा परीक्षा मानकों एसए 600, एसए 299 में बदलाव की सिफारिश की

Edited By :  
Modified Date: November 12, 2024 / 09:47 PM IST
,
Published Date: November 12, 2024 9:47 pm IST

नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (एनएफआरए) के बोर्ड ने लेखा परीक्षा मानकों एसए 600 और एसए 299 में संशोधन की सिफारिश की है। हालांकि, बोर्ड में आईसीएआई के प्रतिनिधियों ने प्रस्तावों से असहमति जताई।

इसके अलावा भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) के प्रतिनिधियों ने गुणवत्ता नियंत्रण मानक (एसक्यूसी1) को गुणवत्ता प्रबंधन मानक (एसक्यूएम1 और एसक्यूएम2) के रूप में संशोधित करने के प्रस्ताव पर चिंता जताई है।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक मंगलवार को समाप्त हुई एनएफआरए बोर्ड की दो दिन की बैठक के दौरान नियामक ने एसए 600 को संशोधित करने की सिफारिश की। यह समूह कंपनियों के ऑडिट और तीन अन्य लेखा परीक्षा मानकों से संबंधित है।

इनमें पहला एसए 800 है, जो विशेष उद्देश्य ढांचे के अनुसार तैयार किए गए वित्तीय विवरणों के लेखा परीक्षा से संबंधित है। दूसरा एसए 805 एकल वित्तीय विवरणों और वित्तीय विवरण के विशिष्ट तत्वों, खातों या मदों के लेखा परीक्षा से संबंधित है। तीसरा एसए 810 है, जो सारांश वित्तीय विवरणों को बताने की प्रतिबद्धताओं से संबंधित है।

बयान के अनुसार आईसीएआई के सदस्य इन प्रस्तावों पर भी सहमत नहीं हैं। इस बीच, बैठक में संबंधित वैश्विक मानकों की तर्ज पर 33 अन्य लेखा परीक्षा मानकों को मंजूरी दी गई।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)