नयी दिल्ली, 20 मार्च (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की साधारण बीमा कंपनी न्यू इंडिया एश्योरेंस ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसे आयकर विभाग से 124.98 करोड़ रुपये का मांग नोटिस मिला है।
न्यू इंडिया एश्योरेंस ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, कंपनी को 19 मार्च, 2025 को राष्ट्रीय फेसलेस मूल्यांकन केंद्र (आयकर विभाग) से एक नोटिस मिला। इसमें आकलन वर्ष 2016-17 के लिए मोटर वाहन डीलरों को किए गए भुगतान की अस्वीकृति के लिए 1,24,98,58,050 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
कंपनी सूचना के अनुसार, यह राशि कंपनी के वित्तीय विवरणों में आकस्मिक देयता के रूप में दर्शाई जाएगी। मामले के गुण-दोष के आधार पर वह राष्ट्रीय फेसलेस मूल्यांकन केंद्र (एनएफएसी) के समक्ष अपील करेगी या नोटिस के खिलाफ अन्य कानूनी विकल्पों पर विचार करेगी।
भाषा निहारिका अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)