नेटवर्क18 मीडिया का दूसरी तिमाही का शुद्ध घाटा बढ़कर 152.3 करोड़ रुपये |

नेटवर्क18 मीडिया का दूसरी तिमाही का शुद्ध घाटा बढ़कर 152.3 करोड़ रुपये

नेटवर्क18 मीडिया का दूसरी तिमाही का शुद्ध घाटा बढ़कर 152.3 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  October 12, 2024 / 04:41 PM IST, Published Date : October 12, 2024/4:41 pm IST

नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर (भाषा) नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट ने शनिवार को कहा कि खेल और डिजिटल परिसंपत्तियों में निवेश के कारण 30 सितंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध घाटा बढ़कर 152.31 करोड़ रुपये हो गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्वामित्व वाली देश की सबसे बड़ी मीडिया कंपनियों में एक नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट ने शेयर बाजार को बताया कि एक साल पहले उसने 119.18 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था।

कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसकी एकीकृत परिचालन आय 1.6 प्रतिशत बढ़कर 1,825.18 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह राशि 1,865.50 करोड़ रुपये थी।

नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट ने कहा, ”समाचार व्यवसाय के राजस्व में छह प्रतिशत की वृद्धि हुई और मार्जिन में लगातार सुधार हुआ। वायकॉम18 में खेल और डिजिटल निवेश के कारण समग्र लाभप्रदता प्रभावित हुई।”

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)