नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर (भाषा) पीएम गतिशक्ति पहल के तहत नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप (एनपीजी) ने सड़क और नागर विमानन सहित पांच बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का मूल्यांकन किया है। एक सरकारी बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई।
इसमें कहा गया है कि परियोजनाओं का मूल्यांकन पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान (एनएमपी) में उल्लिखित एकीकृत योजना के सिद्धांतों के साथ उनके तालमेल के लिए किया गया था।
पांच परियोजनाओं में उत्तर प्रदेश में वृंदावन बाईपास, मध्य प्रदेश में संदलपुर-बाडी रोड और महाराष्ट्र में जुन्नार-तालेघर रोड शामिल हैं।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
हाजिर मांग से ग्वार सीड का वायदा भाव मजबूत
2 hours ago