OTT platform Netflix in trouble

नेटफ्लिक्स के सह-संस्थापक ने कंपनी के CEO पद से दिया इस्तीफा, बताई यह बड़ी वजह

Reed Hastings, co-founder of OTT platform Netflix, has submitted his resignation as the company's chief executive.

Edited By :  
Modified Date: January 20, 2023 / 10:28 AM IST
,
Published Date: January 20, 2023 10:28 am IST

Netflix co-founder resigns as CEO

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के सहसंस्थापक रीड हेस्टिंग्स ने कपनी के मुख्या कार्यकारी के पद से इस्तीफा सौंप दिया हैं। उन्होंने अपने इस्तीफे के दौरान कहा की अब वक़्त आ गया हैं की वह इसकी कमान अपने लम्बे समय के साथ और करीबी सह-सीईओ टेड सारंडोस और कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी ग्रेग पीटर्स को सौंप दें। वही रीड हेस्टिंग्स ने किस वजहों से कंपनी के सीईओ पद से इस्तीफा दिया हैं यह साफ नहीं हो सका हैं लेकिन माना जा रहा हैं कंपनी के शेयरों में लगातार दर्ज की जा रही गिरावट इसकी प्रमुख वजह हैं। रीड हेस्टिंग अब कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर अपनी सेवाएं देंगे। टेड सारंडोस और ग्रेस पीटर्स CEO की जिम्मेदारी संभालेंगे।

Read more : प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा आज का दिन..जानें 12 राशियों का लव राशिफल

बता दे की नेटफ्लिक्स के लिए 2022 बेहद चुनौती भरा रहा. इस साल के दूसरी छमाही में नेटफ्लिक्स ने बड़े पैमाने पर अपने ग्राहक खो दिए थे लेकिन फिर इस संख्या में उछाला आया था. नेटफ्लिक्स ने इससे निपटने अपनी पॉलिसी में भी बदलाव किया था जिसमे पासवर्ड साझा नहीं कर पाने की भी तरकीब थी. नेटफ्लिक्स ने अपने शेयरधारकों को पत्र लिखकर भी कहा था की यहाँ साल उनके लिए काफी कठिनाइयों से भरा हैं. उन्हें सभी के सहयोग और धैर्य की जरूरत हैं.

 

 

 
Flowers