नेफ्रो केयर इंडिया का आईपीओ 28 जून को खुलेगाख, मूल्य दायरा 85-90 रुपये प्रति शेयर |

नेफ्रो केयर इंडिया का आईपीओ 28 जून को खुलेगाख, मूल्य दायरा 85-90 रुपये प्रति शेयर

नेफ्रो केयर इंडिया का आईपीओ 28 जून को खुलेगाख, मूल्य दायरा 85-90 रुपये प्रति शेयर

:   Modified Date:  June 25, 2024 / 01:53 PM IST, Published Date : June 25, 2024/1:53 pm IST

नयी दिल्ली, 25 जून (भाषा) किडनी देखभाल सेवा प्रदाता नेफ्रो केयर इंडिया लिमिटेड की आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए 41 करोड़ रुपये से कुछ अधिक राशि जुटाने की योजना है।

कंपनी के अनुसार, आईपीओ 28 जून को खुलेगा और दो जुलाई को बंद होगा। इसके लिए निर्गम मूल्य 85-90 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। एंकर (बड़े) निवेशक 27 जून को बोली लगा पाएंगे।

आईपीओ में 41.26 करोड़ रुपये मूल्य के 45.84 लाख शेयर जारी किए जाएंगे। इसके बाद कंपनी के शेयर एनएसई इमर्ज मंच पर सूचीबद्ध किए जाएंगे।

कंपनी आईपीओ से प्राप्त 26.17 करोड़ रुपये का इस्तेमाल पश्चिम बंगाल के कोलकाता के मध्यमग्राम में विवासिटी मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की स्थापना के लिए करना चाहती है। शेष पूंजी का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट कार्यों के लिए किया जाएगा।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers