बायो-एथनॉल को किफायती बनाने के लिए प्रणाली बनाने की जरूरतः होंडा मोटर |

बायो-एथनॉल को किफायती बनाने के लिए प्रणाली बनाने की जरूरतः होंडा मोटर

बायो-एथनॉल को किफायती बनाने के लिए प्रणाली बनाने की जरूरतः होंडा मोटर

Edited By :  
Modified Date: January 21, 2025 / 05:15 PM IST
,
Published Date: January 21, 2025 5:15 pm IST

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) होंडा मोटर कंपनी ने मंगलवार को कहा कि भारत सरकार को बायो-एथनॉल ईंधन की कीमतों को उपयोगकर्ताओं के लिए अधिक किफायती बनाने के लिए एक प्रणाली बनाने की जरूरत है।

होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड के मुख्य अभियंता हिरोया उएदा ने कहा कि कार्बन उत्सर्जन में कटौती के मामले में एथनॉल को मौजूदा ईंधन पर बढ़त हासिल है लेकिन कम ईंधन दक्षता के कारण इसे चलाने की लागत अधिक आती है।

उन्होंने कहा कि ईंधन की परिचालन लागत एक मुद्दा होगी और बायोएथनॉल के उपयोग को बढ़ाने के लिए कुछ पहल की जा सकती हैं।

उएदा ने यहां वाहन उद्योग निकाय सियाम की तरफ से आयोजित एक संगोष्ठी में कहा, ‘सरकार को अपनी नीतियों के जरिये ईंधन को अधिक किफायती बनाने और उपयोगकर्ताओं के लिए आर्थिक व्यवहार्यता बनाए रखने के लिए एक प्रणाली बनानी चाहिए।’

इसके साथ ही उन्होंने वाहन निर्माताओं से भी ईंधन दक्षता में सुधार के लिए पहल जारी रखने का अनुरोध किया।

उन्होंने कहा, ‘एथनॉल ईंधन को आर्थिक रूप से व्यवहार्य बनाए रखने के लिए प्रति किलोमीटर लागत को पेट्रोल वाहनों के बराबर या उससे कम रखा जाना चाहिए। इस लक्ष्य को पाने के लिए एथनॉल पर कर कम करने जैसे उपायों पर गौर करना चाहिए।’

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers