एनसीसीएफ ने दिल्ली-एनसीआर में 65 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से टमाटर की बिक्री शुरू की |

एनसीसीएफ ने दिल्ली-एनसीआर में 65 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से टमाटर की बिक्री शुरू की

एनसीसीएफ ने दिल्ली-एनसीआर में 65 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से टमाटर की बिक्री शुरू की

:   Modified Date:  October 7, 2024 / 05:14 PM IST, Published Date : October 7, 2024/5:14 pm IST

नयी दिल्ली, सात अक्टूबर (भाषा) टमाटर की बढ़ती कीमतों से निपटने के लिए राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ) ने सोमवार को मंडियों से सीधे टमाटर खरीदकर उन्हें दिल्ली-एनसीआर में रियायती दर पर बेचना शुरू किया।

इस पहल के तहत दिल्ली-एनसीआर के 50 स्थानों पर 65 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से टमाटर बेचे जा रहे हैं।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, उपभोक्ताओं को टमाटर की कीमतों में वृद्धि से बचाने और बिचौलियों को अप्रत्याशित लाभ से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।

उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे ने कृषि भवन में मोबाइल वैन और एनसीसीएफ की खुदरा दुकानों के जरिये टमाटर की खुदरा बिक्री शुरू की।

खरे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम टमाटर की कीमतों को कम करने की कोशिश कर रहे हैं। इस बाजार हस्तक्षेप से अगले 3-4 दिन में टमाटर की कीमतों में कमी आएगी।’’

बयान में कहा गया कि मंडियों में लगातार अच्छी मात्रा में आवक के बावजूद हाल के हफ्तों में टमाटर की खुदरा कीमतों में अनुचित वृद्धि देखी गई है।

दूसरी ओर आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र जैसे प्रमुख उत्पादक राज्यों में लंबे समय तक मानसून की बारिश के चलते गुणवत्ता संबंधी चिंताएं बढ़ गई हैं।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)