नयी दिल्ली, 16 नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की निर्माण कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लि. को अक्टूबर में 1,165.52 करोड़ रुपये के कारोबारी ऑर्डर मिले हैं।
बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी।
एनबीसीसी ने सितंबर में समाप्त तिमाही में 45.61 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है। कंपनी के वित्तीय परिणाम पिछले सप्ताह आए थे। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 90.91 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय घटकर 1,426.27 रुपये रह गई। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा 1,720.46 करोड़ रुपये रहा था।
भाषा अजय अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)