नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनबीसीसी लिमिटेड की शाखा एचएससीसी (इंडिया) लिमिटेड को महाराष्ट्र में 600 करोड़ रुपये के दो ठेके मिले हैं।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी एचएससीसी को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (महाराष्ट्र) से 599.35 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।
इनमें से एक ठेका महाराष्ट्र में हिंदूहृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना की स्थापना और संचालन से जुड़ा है, जो 259.35 करोड़ रुपये का है।
दूसरा ठेका महाराष्ट्र के जालना, रत्नागिरी, बारामती और धाराशिव जिलों में टर्नकी आधार पर रेडिएशन ऑन्कोलॉजी यूनिट (रेडियोथेरेपी यूनिट) की स्थापना करने का है। यह ठेका 340 करोड़ रुपये का है।
एनबीसीसी परियोजना प्रबंधन परामर्श और रियल एस्टेट कारोबार में है।
भाषा निहारिका
निहारिका
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
रुपये में गिरावट से एयर इंडिया के लागत ढांचे पर…
14 hours ago