एनबीसीसी ने 1:2 अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की |

एनबीसीसी ने 1:2 अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की

एनबीसीसी ने 1:2 अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की

:   Modified Date:  August 31, 2024 / 06:20 PM IST, Published Date : August 31, 2024/6:20 pm IST

नयी दिल्ली, 31 अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड ने शनिवार को कहा कि बोर्ड ने पात्र शेयरधारकों को 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दी है।

कंपनी इसके लिए 90 करोड़ रुपये के मुक्त भंडार का उपयोग करेगी।

एनबीसीसी ने शेयर बाजार को बताया कि बोर्ड ने बोनस शेयर जारी करने और रिकॉर्ड तिथि तय करने को मंजूरी दे दी है।

कंपनी ने कहा, ”निदेशक मंडल ने कंपनी के शेयरधारकों को 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की है, यानी रिकॉर्ड तिथि के अनुसार पात्र सदस्यों को प्रत्येक दो मौजूदा शेयरों के लिए एक नया पूरी तरह से चुकता इक्विटी शेयर दिया जाएगा।”

कंपनी ने बोनस शेयर के रूप में 90 करोड़ शेयर जारी करने का प्रस्ताव रखा है। इसके लिए आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी ली जानी है। बोर्ड ने सात अक्टूबर, 2024 को रिकॉर्ड तिथि तय की है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)