नाजारा की अनुषंगी कंपनी 271 करोड़ रुपये में फ्रीक्स 4यू गेमिंग का पूर्ण अधिग्रहण करेगी |

नाजारा की अनुषंगी कंपनी 271 करोड़ रुपये में फ्रीक्स 4यू गेमिंग का पूर्ण अधिग्रहण करेगी

नाजारा की अनुषंगी कंपनी 271 करोड़ रुपये में फ्रीक्स 4यू गेमिंग का पूर्ण अधिग्रहण करेगी

:   Modified Date:  June 28, 2024 / 09:42 PM IST, Published Date : June 28, 2024/9:42 pm IST

नयी दिल्ली, 28 जून (भाषा) ई-स्पोर्ट्स और गेमिंग कंपनी नोड्विन अपने यूरोपीय प्रतिद्वंद्वी फ्रीक्स 4यू में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 100 प्रतिशत करेगी। कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि यह सौदा करीब 271 करोड़ रुपये का होगा।

सिंगापुर स्थित नोड्विन, मुंबई मुख्यालय वाली नजारा टेक्नोलॉजीज की अनुषंगी कंपनी है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, “नोड्विन गेमिंग इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड ने 271 करोड़ रुपये (3.03 करोड़ यूरो) तक की शेयर अदला-बदली के माध्यम से फ्रिक्स 4यू गेमिंग जीएमबीएच में अपनी मौजूदा 13.51 प्रतिशत हिस्सेदारी विभिन्न चरणों में 100 प्रतिशत तक बढ़ाने के लिए निर्णायक समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।”

नोड्विन शुरुआत में फ्रीक्स 4यू में अपनी मौजूदा हिस्सेदारी को बढ़ाकर 57 प्रतिशत करेगी।

बयान के अनुसार, “संस्थापकों माइकल हेनिस्क, मैथियास रेमर्ट और जेन्स एंडर्स के पास शेष 43 प्रतिशत हिस्सेदारी बाद में उसके विकल्प पर अदला-बदली की जाएगी। फ्रीक्स 4यू गेमिंग के मौजूदा निवेशक नोड्विन प्राइवेट के शेयरधारक बन जाएंगे।”

भाषा अनुराग रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)