नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड को सितंबर तिमाही में 12 करोड़ रुपये का मुनाफा |

नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड को सितंबर तिमाही में 12 करोड़ रुपये का मुनाफा

नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड को सितंबर तिमाही में 12 करोड़ रुपये का मुनाफा

:   Modified Date:  November 11, 2024 / 06:28 PM IST, Published Date : November 11, 2024/6:28 pm IST

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड का सितंबर में समाप्त तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 12.07 करोड़ रुपये रहा है।

कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 87.10 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था।

एक नियामकीय सूचना के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय घटकर 4,404.40 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 5,691.20 करोड़ रुपये थी।

नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) देश की अग्रणी उर्वरक कंपनियों में से है।

एनएफएल के पास पांच गैस आधारित अमोनिया-यूरिया संयंत्र हैं – पंजाब में नांगल और बठिंडा संयंत्र, हरियाणा में पानीपत संयंत्र और मध्य प्रदेश के गुना में विजयपुर में दो संयंत्र।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)