नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) नैटको फार्मा का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 83 प्रतिशत बढ़कर 676 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में शुद्ध मुनाफा 369 करोड़ रुपये रहा था।
नैटको फार्मा ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी परिचालन आय सालाना आधार पर 1,031 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,371 करोड़ रुपये हो गई।
इसमें कहा गया, ‘‘ कंपनी ने फॉर्मूलेशन कारोबार के निर्यात और स्थिर घरेलू औषधि कारोबार के दम पर दूसरी तिमाही में लगातार मजबूत वृद्धि दर्ज की है।’’
कंपनी के अनुसार उसके निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दो रुपये मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर 1.5 रुपये का दूसरा अंतरिम लाभांश घोषित किया है।
बीएसई पर कंपनी का शेयर 0.19 प्रतिशत के नुकसान से 1,393.15 रुपये पर बंद हुआ।
भाषा निहारिका अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)