नैसकॉम ने नवाचार, कारोबारी सुगमता के लिए बजट की सराहना की |

नैसकॉम ने नवाचार, कारोबारी सुगमता के लिए बजट की सराहना की

नैसकॉम ने नवाचार, कारोबारी सुगमता के लिए बजट की सराहना की

Edited By :  
Modified Date: February 1, 2025 / 09:58 PM IST
,
Published Date: February 1, 2025 9:58 pm IST

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) आईटी उद्योग के निकाय नैसकॉम ने शनिवार को केंद्रीय बजट 2025-26 में उद्यमिता को बढ़ावा देने और कारोबार को आसान बनाने पर सरकार के ध्यान देने का स्वागत किया।

नैसकॉम के अध्यक्ष राजेश नांबियार ने कहा कि नवाचार और कारोबार को आसान बनाने पर सरकार का ध्यान भारत को वैश्विक नेता बनाने की उसकी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने बुनियादी सीमा शुल्क दरों को युक्तिसंगत बनाया है, लेवी की संख्या घटाकर सिर्फ आठ कर दी है।

नांबियार ने ‘डीप टेक’ क्षेत्र में अनुसंधान और विकास को समर्थन देने के उद्देश्य से कोष शुरू करने का स्वागत किया।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)