नाल्को का पहली तिमाही का मुनाफा 76 प्रतिशत बढ़कर 588 करोड़ रुपये पर |

नाल्को का पहली तिमाही का मुनाफा 76 प्रतिशत बढ़कर 588 करोड़ रुपये पर

नाल्को का पहली तिमाही का मुनाफा 76 प्रतिशत बढ़कर 588 करोड़ रुपये पर

Edited By :  
Modified Date: August 12, 2024 / 03:37 PM IST
,
Published Date: August 12, 2024 3:37 pm IST

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की नाल्को का जून, 2024 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत लाभ 76.3 प्रतिशत बढ़कर 588.42 करोड़ रुपये हो गया।

नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को) ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी ने 333.76 करोड़ रुपये का एकीकृत लाभ दर्ज किया था।

कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि के दौरान उसकी एकीकृत आय सालाना आधार पर 3,226.88 करोड़ रुपये से घटकर 2,916.62 करोड़ रुपये रह गई।

नाल्को के निदेशक मंडल ने 2023-24 के लिए दो रुपये प्रति शेयर के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है। इसके लिए आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी ली जानी है। सरकार के पास नाल्को में 51.28 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers