नायडू का राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे हेलिकॉप्टर चिकित्सा सेवा इकाइयों की स्थापना का सुझाव |

नायडू का राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे हेलिकॉप्टर चिकित्सा सेवा इकाइयों की स्थापना का सुझाव

नायडू का राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे हेलिकॉप्टर चिकित्सा सेवा इकाइयों की स्थापना का सुझाव

Edited By :  
Modified Date: November 5, 2024 / 08:53 PM IST
,
Published Date: November 5, 2024 8:53 pm IST

नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) केंद्रीय नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे के किनारे 50 से अधिक आपातकालीन हेलिकॉप्टर चिकित्सा सेवा इकाइयों की स्थापना का सुझाव दिया।

उन्होंने यहां एक सम्मेलन में नागर विमानन मंत्रालय के भीतर एक हेलिकॉप्टर त्वरक प्रकोष्ठ स्थापित करने का भी उल्लेख किया, जो विशेष रूप से हेलिकॉप्टर उद्योग की नियामकीय और परिचालन संबंधी जरूरतों को पूरा करेगा।

एक आधिकारिक बयान में मंत्री के हवाले से कहा गया कि प्रकोष्ठ का मकसद हेलिकॉप्टर संचालन को सुचारू बनाना और उद्योग की वृद्धि मांगों के प्रति अधिक जवाबदेही कायम करना है।

इसके तहत विशेषज्ञों को शामिल करके निर्णय लेने को सुव्यवस्थित बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मंत्रालय हेलिकॉप्टर आपातकालीन चिकित्सा सेवा (एचईएमएस) की स्थापना करने पर भी काम कर रहा है। देश के राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे के किनारे 50 से अधिक एचईएमएस इकाइयों का नेटवर्क बनाने का प्रस्ताव है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers