मुथूट फाइनेंस का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 26 प्रतिशत बढ़कर 1,251 करोड़ रुपये पर |

मुथूट फाइनेंस का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 26 प्रतिशत बढ़कर 1,251 करोड़ रुपये पर

मुथूट फाइनेंस का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 26 प्रतिशत बढ़कर 1,251 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  November 14, 2024 / 04:34 PM IST, Published Date : November 14, 2024/4:34 pm IST

नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) मुथूट फाइनेंस का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में लगभग 26 प्रतिशत बढ़कर 1,251.1 करोड़ रुपये रहा है।

पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 991 करोड़ रुपये रहा था।

मुथूट फाइनेंस ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल परिचालन आय बढ़कर 4,117.4 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,059.67 करोड़ रुपये रही थी।

मुथूट फाइनेंस ने बताया कि उसके निदेशक मंडल ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी मुथूट मनी लिमिटेड में 500 करोड़ रुपये की अतिरिक्त इक्विटी निवेश को मंजूरी दे दी है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)