सरसों तेल-तिलहन, बिनौला में गिरावट |

सरसों तेल-तिलहन, बिनौला में गिरावट

सरसों तेल-तिलहन, बिनौला में गिरावट

:   Modified Date:  September 20, 2024 / 10:02 PM IST, Published Date : September 20, 2024/10:02 pm IST

नयी दिल्ली, 20 सितंबर (भाषा) सहकारी संस्था नाफेड की बिकवाली के कारण देश के तेल-तिलहन बाजार में शुक्रवार को सरसों तेल-तिलहन के साथ बिनौला तेल कीमतों में गिरावट आई।

वहीं कारोबारियों द्वारा नये माल की खरीद करने से पहले पुराना माल निकालने के बीच सोयाबीन एवं मूंगफली तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल एवं पामोलीन तेल के दाम पूर्वस्तर पर बने रहे।

मलेशिया एक्सचेंज में लगभग 1.5 प्रतिशत की तेजी है। जबकि शिकॉगो एक्सचेंज कल रात लगभग दो प्रतिशत मजबूत रहा था और फिलहाल यहां घट बढ़ चल रही है।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 6,700-6,750 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 6,350-6,625 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,100 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,270-2,570 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 14,050 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,180-2,280 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,180-2,295 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,800 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,400 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,150 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,500 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,000 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,100 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 12,200 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,865-4,915 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,640-4,775 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का)- 4,225 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers