7th Pay Commission DA Hike Latest News: सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पर कल लगेगी मुहर? कैबिनेट बैठक में सरकार दे सकती है दिवाली गिफ्ट

7th Pay Commission DA Hike Latest News: सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पर कल लगेगी मुहर? कैबिनेट बैठक में सरकार दे सकती है दिवाली गिफ्ट

  •  
  • Publish Date - October 4, 2024 / 09:44 AM IST,
    Updated On - October 4, 2024 / 09:44 AM IST

भोपाल: 7th Pay Commission DA Hike Latest News मोहन की अगली कैबिनेट दमोह जिले में होने वाली है। कल यानि 05 अक्टूबर को मोहन की कैबिनेट बैठक सिंग्रामपुर में होने जा रही है। मध्यप्रदेश के नए मुख्य सचिव अनुराग जैन की ये पहली कैबिनेट बैठक होगी। बैठक में कुल 32 मंत्रियों के साथ प्रमुख अधिकारियों की उपस्थिति रहेगी। कैबिनेट और स्वतंत्र प्रभार के मंत्री, अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के अधिकारी इस बैठक में हिस्सा लेंगे, जबकि अन्य किसी अधिकारी को बैठक में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

Read More: Gautam Gambhir in Pitambara Mandir Datia : भारत-बांग्लादेश मैच से पहले दतिया पहुंचे मुख्य कोच गौतम गंभीर, मां पीतांबरा के दर्शन कर किया वनखंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक, देखें वीडियो 

7th Pay Commission DA Hike Latest News मिली जानकारी के अनुसार बैठक से पहले सीएम डॉ. मोहन यादव पौंडी रोड पर आमसभा को संबोधित करेंगे फिर रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कैबिनेट बैठक में शामिल होंगे। एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत मुख्यमंत्री और मंत्री पौधारोपण भी करेंगे। सरकार आदिवासी बहुल क्षेत्र के विकास के संबंध में कोई बड़ा निर्णय ले सकती है।

Read More: Bhopal Bijli Katauti: आज राजधानी के इन इलाकों में नहीं रहेगी बिजली, 6 घंटे तक नहीं आएगी इलेक्ट्रिसिटी 

बता दें कि सीतानगर हवाई पट्‌टी, नर्मदा-सुनार-कोपरा नदी लिंक परियोजना और सिंग्रामपुर में PPP मोड पर रिसॉर्ट बनाने की मंजूरी मिल सकती है। पर्यटन स्थलों के विकास को लेकर भी निर्णय हो सकते हैं। वहीं, कहा ये भी जा रहा है कि इस कैबिनेट बैठक में सरकारी कर्मचारियों के लिए भी खुशियों का पिटारा सौगातों का पिटारा खुल सकता है। जी हां कयास लगाए जा रहे हैं कि मोहन कैबिनेट की बैठक में सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।

Read More: Diwali Bonus for Railway Employees: रेलवे कर्मचारियों के लिए मोदी सरकार ने खोला सौगातों का पिटारा, किया दिवाली गिफ्ट का ऐलान, बोनस के तौर पर मिलेगी इतने दिन की सैलरी

गौरतलब है कि सभी विभागों में वेतन-भत्ते के लिए बजट में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशनरों की महंगाई राहत के लिए 56 प्रतिशत के हिसाब से प्रावधान रखा गया है, लेकिन वर्तमान में 46 प्रतिशत की दर से ही महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। केंद्र सरकार इसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर चुकी है। वहीं प्रदेश में पदस्थ केंद्रीय अधिकारियों को 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। जबकि कर्मचारी भी चार प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इसके चलते मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दीपावली के आसपास इसकी घोषणा कर सकते हैं।

Read More: Mohan Cabinet Meeting in Singrampur : कल दमोह सिंग्रामपुर में होगी मोहन कैबिनेट बैठक.. 32 मंत्रियों के साथ रहेगी अधिकारियों की मौजूदगी, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो