फेरो स्क्रैप निगम की बिक्री के लिए जापानी कंपनी कोनोइक ट्रांसपोर्ट के साथ समझौता संपन्न |

फेरो स्क्रैप निगम की बिक्री के लिए जापानी कंपनी कोनोइक ट्रांसपोर्ट के साथ समझौता संपन्न

फेरो स्क्रैप निगम की बिक्री के लिए जापानी कंपनी कोनोइक ट्रांसपोर्ट के साथ समझौता संपन्न

:   Modified Date:  October 24, 2024 / 10:25 PM IST, Published Date : October 24, 2024/10:25 pm IST

नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर (भाषा) एमएसटीसी ने फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड (एफएसएनएल) के रणनीतिक विनिवेश के लिए कोनोइक ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड के साथ शेयर खरीद समझौते पर बृहस्पतिवार को हस्ताक्षर किए।

पिछले महीने सरकार ने एफएसएनएल को 320 करोड़ रुपये में जापानी कंपनी कोनोइक ट्रांसपोर्ट के हाथों बेचने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘एफएसएनएल के रणनीतिक विनिवेश के लिए एमएसटीसी लिमिटेड ने कोनोइक ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड के साथ शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए। यह लेनदेन अब अंतिम चरण में है।’’

इस्पात मंत्रालय के तहत संचालित एफएसएनएल, एमएसटीसी लिमिटेड के 100 प्रतिशत स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है।

सरकार को एफएसएनएल की बिक्री के लिए दो तकनीकी रूप से योग्य वित्तीय बोलियां मिली थीं। दूसरी बोली इंडिक जियो रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड की थी।

कोनोइक की तरफ से लगाई गई 320 करोड़ रुपये की बोली सरकार द्वारा निर्धारित 262 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य से अधिक थी। कोनोइक ट्रांसपोर्ट, टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध कंपनी है।

फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड को इस्पात मिल सेवाएं देने के लिए 28 मार्च, 1979 को गठित किया गया था।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)