रियल्टी परियोजनाओं में अग्नि सुरक्षा मानकों को बेहतर बनाने के लिए नारेडको, एफएसएआई में एमओयू |

रियल्टी परियोजनाओं में अग्नि सुरक्षा मानकों को बेहतर बनाने के लिए नारेडको, एफएसएआई में एमओयू

रियल्टी परियोजनाओं में अग्नि सुरक्षा मानकों को बेहतर बनाने के लिए नारेडको, एफएसएआई में एमओयू

Edited By :  
Modified Date: October 5, 2024 / 01:27 PM IST
,
Published Date: October 5, 2024 1:27 pm IST

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर (भाषा) रियल एस्टेट परियोजनाओं में अग्नि सुरक्षा से संबंधित मानकों को बढ़ाने के लिए रियल एस्टेट कंपनियों के निकाय नारेडको ने फायर एंड सिक्योरिटी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफएसएआई) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

बयान के अनुसार, नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल (नारेडको) ने भारत के रियल एस्टेट क्षेत्र में अग्नि सुरक्षा, जीवन सुरक्षा और सुरक्षा मानकों में सुधार के लिए सहयोग करने हेतु एफएसएआई के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

एफएसएआई एक अग्रणी संगठन है जो अग्नि सुरक्षा, जीवन सुरक्षा, सुरक्षा, भवन स्वचालन, हानि रोकथाम और जोखिम प्रबंधन में विशेषज्ञता रखता है।

नारेडको ने कहा कि साझेदारी का उद्देश्य देशभर में रियल एस्टेट हितधारकों के लाभ के लिए अग्नि सुरक्षा, जीवन सुरक्षा और सुरक्षा प्रणालियों में ज्ञान, विशेषज्ञता और तकनीकी प्रगति के आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है।

नारेडको के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी हरि बाबू ने कहा, “दोनों संगठनों के संयुक्त प्रयासों से भवन सुरक्षा बढ़ेगी, विनियमन सुचारू होंगे तथा भारत के शहरी विकास में पर्यावरण अनुकूल प्रथाओं को बढ़ावा मिलेगा।”

एसोसिएशन निर्माण क्षेत्र में विनियमों को लागू करने और सुरक्षा ढांचे में सुधार करने के लिए सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर काम करता है।

एफएसएआई के अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल ने कहा, “दिल्ली के रियल एस्टेट क्षेत्र में अग्नि सुरक्षा को बढ़ाने के लिए नारेडको के साथ साझेदारी एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारा लक्ष्य निवासियों और श्रमिकों के लिए सुरक्षित वातावरण बनाना है।”

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers