मोतीलाल ओसवाल एएमसी ने सोशल मीडिया पर लगाए गए आरोपों को निराधार, दुर्भावनापूर्ण बताया |

मोतीलाल ओसवाल एएमसी ने सोशल मीडिया पर लगाए गए आरोपों को निराधार, दुर्भावनापूर्ण बताया

मोतीलाल ओसवाल एएमसी ने सोशल मीडिया पर लगाए गए आरोपों को निराधार, दुर्भावनापूर्ण बताया

Edited By :  
Modified Date: January 19, 2025 / 06:49 PM IST
,
Published Date: January 19, 2025 6:49 pm IST

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) हाल ही में कल्याण ज्वैलर्स के शेयर से जुड़े आरोपों के कारण सोशल मीडिया पर चर्चा में आई मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) ने इन दावों का जोरदार खंडन करते हुए इन्हें ‘निराधार, दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक’ बताया है।

कंपनी ने कहा कि सोशल मीडिया पर लगाए गए ये आरोप उसकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का ‘जानबूझकर किया गया प्रयास’ हैं।

यह बयान सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों के जवाब में आया है, जिसमें दावा किया गया था कि मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एमओएएमसी) के धन प्रबंधकों को कल्याण ज्वैलर्स में शेयर बढ़ाने के लिए रिश्वत दी गई है।

कंपनी ने बयान में कहा, “हम एमओएएमसी और उसके अधिकारियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर प्रसारित निराधार, दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक आरोपों का स्पष्ट रूप से खंडन करते हैं। ये निराधार आरोप निहित स्वार्थ वाले व्यक्तियों द्वारा जानबूझकर हमारी फर्म और नेतृत्व द्वारा दशकों में बनाई गई अच्छी प्रतिष्ठा को बदनाम करने का प्रयास है।”

कंपनी ने कहा कि वह और उसके अधिकारियों के खिलाफ इस्तीफे, अनैतिक व्यवहार या तलाशी से संबंधित अफवाहों के आरोप पूरी तरह से झूठे हैं और जनता को गुमराह करने का एक स्पष्ट प्रयास है।

मोतीलाल ओसवाल एएमसी ने कहा, “हम लोगों से आग्रह करते हैं कि वे गलत सूचना फैलाने के इन निराधार और अनैतिक प्रयासों पर विश्वास न करें। हम सभी हितधारकों से अनुरोध करते हैं कि वे सूचना के विश्वसनीय और सत्यापित स्रोतों पर भरोसा करें। हम अपने निवेशकों, वितरकों, शेयरधारकों और अन्य सभी हितधारकों को आश्वस्त करते हैं कि हम अनुपालन मानकों के उच्चतम स्तर का पालन करते हैं और हमें अपने तंत्र, प्रक्रियाओं और कोष प्रबंधकों पर पूरा भरोसा है।”

भाषा अनुराग

अनुराग

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers