मदर डेयरी का 2024-25 में 17,000 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य: प्रबंध निदेशक |

मदर डेयरी का 2024-25 में 17,000 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य: प्रबंध निदेशक

मदर डेयरी का 2024-25 में 17,000 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य: प्रबंध निदेशक

:   Modified Date:  July 21, 2024 / 02:15 PM IST, Published Date : July 21, 2024/2:15 pm IST

नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) मदर डेयरी ने चालू वित्त वर्ष में अपने कारोबार को 13 प्रतिशत बढ़ाकर 17,000 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।

मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक मनीष बंदलिश ने पीटीआई-भाषा को यह जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी को अपने डेयरी और खाद्य तेल उत्पादों की मांग बेहतर रहने की उम्मीद है।

मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में एक प्रमुख दूध आपूर्तिकर्ता है। यह ‘धारा’ ब्रांड के तहत पूरे देश में खाद्य तेल बेचती है और लगभग 400 ‘सफल’ खुदरा दुकानों के जरिये दिल्ली-एनसीआर में ताजा फल और सब्जियों का विपणन करती है।

बंदलिश ने कहा, ‘‘अपनी 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर हमने पिछले वित्त वर्ष में 15,000 करोड़ रुपये के राजस्व को पार कर लिया।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी लगातार बढ़ रही है और पिछले तीन वर्षों में राजस्व में 40 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हासिल की है।

बंदलिश ने कहा, ‘‘जैसे-जैसे हम चालू वित्त वर्ष में आगे बढ़ रहे हैं, हमें अपनी वृद्धि को तेज करने का भरोसा है, और हमें इसमें 1,500 से 2,000 करोड़ रुपये और जोड़ने की उम्मीद है।”

उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की शुरुआत बहुत उत्साहजनक रही है। इस दौरान दही, आइसक्रीम और डेयरी पेय जैसे गर्मियों के मौसम वाले अधिकांश उत्पादों की बिक्री मात्रा के लिहाज से 40 प्रतिशत से अधिक बढ़ी।

बंदलिश ने बताया, ‘‘इस साल, हम राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति को मजबूत करने, वितरण और क्षमता बढ़ाने तथा उपभोक्ताओं को उत्साहित करने के लिए नयी पेशकश करने पर ध्यान दे रहे हैं।’’

वर्ष 2024 में अबतक मदर डेयरी ने लगभग 30 उत्पाद पेश किए हैं।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)