Mother Dairy cuts the prices of these things including soybean, know the

मदर डेयरी ने सोयाबीन समेत इन चीजों की कीमतों में की कटौती, नए दाम जाने यहां

Mother Dairy cuts the prices of these things : मदर डेयरी ने सोयाबीन और चावल भूसी तेल की कीमतों में 14 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती की गुरूवार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 PM IST
,
Published Date: July 7, 2022 9:12 pm IST

नई दिल्ली : Mother Dairy cuts the prices of these things : मदर डेयरी ने सोयाबीन और चावल भूसी तेल की कीमतों में 14 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती की गुरूवार को घोषणा की। मदर डेयरी ने यह कटौती तेल कंपनियों को खाद्य तेलों के वैश्विक कीमतों में आई गिरावट का लाभ उपभोक्ताओं को देने के सरकारी निर्देश के एक दिन बाद की है। दिल्ली-एनसीआर में दूध के प्रमुख आपूर्तिकर्ताओं में से एक मदर डेयरी धारा ब्रांड के तहत खाद्य तेल की भी बिक्री करती है।

यह भी पढ़े : IBC24 Swarn Sharda Scholarship 2022: बच्चे अपने सपनों को पूरा करने में जुट जाएं, सरकार है आपके साथ : CM भूपेश बघेल 

अगले सप्ताह तक बाजार में उपलब्ध हो जाएंगे नई कीमतों वाले उत्पाद

Mother Dairy cuts the prices of these things : कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि, ‘‘सरकार के हस्तक्षेप के बाद उपभोक्ताओं को तेल कीमतों में आई गिरावट का लाभ देते हुए हमने धारा सोयाबीन तेल और धारा राइसब्रान (चावल भूसी) तेल के एमआरपी को 14 रुपये प्रति लीटर तक कम कर दिया है। नई कीमतों वाले उत्पाद अगले सप्ताह तक बाजार में उपलब्ध होंगे।’’

यह भी पढ़े : देवर ने भाभी के साथ किया कांड, पति ने भी दिया वाइफ स्वैपिंग की घटना को अंजाम, पीड़िता ने उठाया ये कदम 

दामों में कटौती के बाद इतनी होगी पदार्थों की कीमत

Mother Dairy cuts the prices of these things : कीमतों में कटौती के बाद धारा रिफाइंड सोयाबीन तेल (पॉली पैक) 194 रुपये प्रति लीटर की मौजूदा कीमत की तुलना में 180 रुपये प्रति लीटर में उपलब्ध होगा। धारा रिफाइंड चावल भूसी (पॉली पैक) तेल के मामले में कीमत 194 रुपये प्रति लीटर से घटकर 185 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। कंपनी को अगले 15-20 दिनों में सूरजमुखी तेल के एमआरपी (अधिकतम खुदरा मूल्य) में कमी होने की उम्मीद है। मदर डेयरी ने 16 जून को वैश्विक बाजारों में कीमतों में नरमी आने के साथ अपने खाद्य तेलों की कीमतों में 15 रुपये प्रति लीटर तक की कमी की थी।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers