प्रो कबड्डी लीग के लिए ‘डेयरी पार्टनर’ बनी मदर डेयरी |

प्रो कबड्डी लीग के लिए ‘डेयरी पार्टनर’ बनी मदर डेयरी

प्रो कबड्डी लीग के लिए ‘डेयरी पार्टनर’ बनी मदर डेयरी

:   Modified Date:  October 15, 2024 / 06:47 PM IST, Published Date : October 15, 2024/6:47 pm IST

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) मदर डेयरी ने मंगलवार को प्रो कबड्डी लीग के आगामी 2024 सीजन के लिए ‘डेयरी पार्टनर’ के रूप में जुड़ने की घोषणा की।

इस सहयोग के तहत मदर डेयरी पूरे सत्र में सक्रिय रूप से शामिल रहेगी, खेल के प्रति उत्साह बढ़ाने के लिए तैयार की गई विभिन्न पहलों और प्रचार गतिविधियों के माध्यम से वह प्रशंसकों और उपभोक्ताओं से जुड़ेगी।

मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक मनीष बंदलिश ने कहा कि कबड्डी खेल भारत की संस्कृति और विरासत में गहराई से समाया हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह सहयोग हमारे ब्रांड के लिए एकदम उपयुक्त है, जो हमें अपने उपभोक्ताओं और देश भर में उत्साही कबड्डी समुदाय के साथ जुड़ने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है…।’’

आगामी प्रो कबड्डी लीग सीजन के लिए आधिकारिक ‘डेयरी पार्टनर’ के रूप में मदर डेयरी मैच स्थलों और आधिकारिक प्रसारण चैनलों पर ब्रांड और उत्पाद पोर्टफोलियो की महत्वपूर्ण उपस्थिति बनाए रखेगी, साथ ही डिजिटल मीडिया सहित विभिन्न मंचों पर उपभोक्ताओं को जोड़ेगी।

मदर डेयरी ‘मदर डेयरी’ ब्रांड के तहत आइसक्रीम, पनीर और घी सहित दूध और दूध उत्पाद बनाती है और उसका विपणन तथा बिक्री करती है।

कंपनी के पास ‘धारा’ ब्रांड के तहत खाद्य तेल और ‘सफल’ ब्रांड के तहत ताजे फल और सब्जियां समेत विभिन्न उत्पादों का एक विविध पोर्टफोलियो है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)