विदेशी बाजारों में मजबूती के बीच अधिकांश तेल-तिलहन कीमतों में सुधार |

विदेशी बाजारों में मजबूती के बीच अधिकांश तेल-तिलहन कीमतों में सुधार

विदेशी बाजारों में मजबूती के बीच अधिकांश तेल-तिलहन कीमतों में सुधार

:   Modified Date:  October 16, 2024 / 07:31 PM IST, Published Date : October 16, 2024/7:31 pm IST

नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (भाषा) विदेशों में खाद्य तेलों के दाम में मजबूती के कारण देश के थोक तेल-तिलहन बाजार में बुधवार को अधिकांश तेल-तिलहनों के दाम मजबूत बंद हुए। आवक घटने के बीच किसानों की कम बिकवाली से सरसों तेल-तिलहन का बाजार जो पहले टूट रहा था वह पूर्वस्तर पर बना रहा। इसके अलावा बिनौला तेल के भाव भी पूर्वस्तर पर बंद हुए।

मलेशिया और शिकॉगो एक्सचेंज में सुधार है। शिकॉगो एक्सचेंज कल रात भी मजबूत बंद हुआ था।

बाजार सूत्रों ने कहा कि मंडियों में सोयाबीन की आवक बढ़कर 9.80 लाख बोरी हो गयी जबकि मूंगफली की आवक बढ़कर 1.50 लाख बोरी हो गई। सोयाबीन, मूंगफली और सूरजमुखी अब भी न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम दाम पर बिक रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बढ़ी हुई आवक का अधिकतम माल स्टॉकिस्ट खरीद रहे हैं और प्लांट वालों को इस वजह से महाराष्ट्र में सोयाबीन का दाम 25 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाना पड़ा है।

सरकार ने आज कई फसलों के न्यूनमत समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि की है और सरसों का एमएसपी 5,650 रुपये से बढ़ाकर 5,950 रुपये क्विंटल कर दिया है ताकि तिलहन उत्पादन को प्रोत्साहन मिले। खाद्य तेलों के आयात शुल्क में वृद्धि किये जाने के बाद जिस तरह मौजूदा समय में सरसों का बाजार बना है, सरकार को उसे बरकरार रखना होगा तभी एमएसपी में की गई वृद्धि का फायदा होगा।

आवक घटने के बीच किसानों की कम बिकवाली से सरसों तेल-तिलहन कीमतें पूर्वस्तर पर बनी रहीं तथा बिनौला तेल के दाम भी पूर्वस्तर पर बने रहे।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 6,550-6,600 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 6,400-6,675 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,125 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,290-2,590 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 13,575 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,150-2,250 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,150-2,265 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,200 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,650 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,625 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 12,075 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,500 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,550 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 12,450 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,700-4,745 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,400-4,635 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का)- 4,225 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)