नयी दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) मंडियों में विभिन्न तिलहनों की आवक कमजोर रहने के बीच देश के तेल-तिलहन बाजार में शनिवार को अधिकांश तेल-तिलहन की कीमतों में सुधार देखा गया। इसके बावजूद सोयाबीन सीड और मूंगफली एवं सूरजमुखी तिलहन की बिक्री एमएसपी से कम दाम पर ही हो रही है।
बाजार सूत्रों ने कहा कि निर्यात की कमजोर मांग के बीच केवल मूंगफली तेल के दाम पूर्व-स्तर पर बने रहे। बाकी अन्य तेल-तिलहनों के दाम सुधार दर्शाते हुए बंद हुए।
सूत्रों ने कहा कि मंडियों में सरसों की आवक बेहद कम यानी लगभग एक लाख 30-35 हजार बोरी की रही। लेकिन हैफेड और नैफेड जैसी सहकारी संस्थाओं की समझदारीपूर्ण बिकवाली से स्थितियां संतुलित बनी हुई हैं।
इसी तरह भारतीय कपास निगम (सीसीआई) को भी बिनौला सीड न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की खरीद लागत के हिसाब से ही बेचना चाहिये क्योंकि इस बार कपास का उत्पादन कम है। अन्यथा सीसीआई बिनौला सीड को एमएसपी लागत से कम भाव पर बेचने के बजाय इनका स्टॉक बना ले क्योंकि आगे जाकर बिनौले की जरुरत बढ़ेगी।
उन्होंने कहा कि अभी हाल के दिनों में सस्ते दाम पर बिनौला सीड की बिकवाली की वजह से मूंगफली, सोयाबीन, सूरजमुखी जैसे ऊपज भी प्रभावित हुए हैं। ऐसी बिक्री केवल कारोबारी धारणा को बिगाड सकती हैं इसलिए बिनौला सीड को स्टॉक कर लेना चाहिये या फिर एमएसपी लागत के हिसाब से बेचना चाहिये।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 6,650-6,700 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 5,825-6,150 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 14,000 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,125-2,425 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 13,800 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,340-2,440 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,340-2,465 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,450 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,350 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,700 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 13,000 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,200 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 14,200 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 13,300 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 4,335-4,385 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,035-4,135 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)