नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) ने शुक्रवार को कहा कि उसने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) अनुमान के वृहद आर्थिक आंकड़े जारी करने के समय को शाम साढ़े पांच बजे के बजाय चार बजे कर दिया है।
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, मौजूदा परंपरा के तहत सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की प्रेस विज्ञप्तियां निर्दिष्ट तिथियों पर शाम साढ़े पांच बजे जारी की जाती हैं।
हालांकि, मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि उपयोगकर्ताओं/ मीडिया/ जनता को जीडीपी आंकड़े जारी करने के दिन अधिक समय देने के लिये सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने जीडीपी अनुमानों की प्रेस विज्ञप्तियों को जारी करने का समय शाम साढ़े पांच बजे के बजाय चार बजे करने का निर्णय लिया है।
इसमें कहा गया है कि नया समय भारत में प्रमुख वित्तीय बाजारों के बंद होने के समय के अनुरूप है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि जीडीपी आंकड़ों का प्रकाशन सक्रिय कारोबार में बाधा न डाले।
यह समायोजन आंकड़े जारी करने की प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुगमता लाने के प्रति सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की प्रतिबद्धता के भी अनुरूप है।
वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के लिए जीडीपी अनुमानों की प्रेस विज्ञप्ति 29 नवंबर 2024 को शाम चार बजे प्रेस सूचना ब्यूरो और मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ), सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय सकल घरेलू उत्पाद के वार्षिक तथा त्रैमासिक अनुमान जारी करता है।
इस महीने की शुरुआत में, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) जारी करने का समय भी शाम साढ़े पांच बजे के बजाय चार बजे कर दिया था।
भाषा निहारिका मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)