नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) मॉर्गन स्टेनले और सिटीग्रुप ने बृहस्पतिवार को निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक के 755 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर खरीदे। ये शेयर खुले बाजार में सौदों के जरिये लिये गये।
बीएसई पर उपलब्ध थोक सौदों के आंकड़ों के अनुसार, न्यूयॉर्क मुख्यालय वाली वित्तीय सेवा कंपनी मॉर्गन स्टेनले और सिटीग्रुप ने अपनी इकाइयों के जरिये एचडीएफसी बैंक के 43.75 लाख शेयर खरीदे।
शेयर 1,726.29 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिये गये। इस प्रकार, इसका कुल मूल्य 755.29 करोड़ रुपये बैठता है।
आंकड़ों के अनुसार, बीएनपी परिबा की इकाई बीएनपी परिबा फाइनेंशियल मार्केट ने इतने ही शेयर 1,726.2 रुपये प्रति इक्विटी के भाव पर दो अलग-अलग थोक सौदों के जरिये बेचे। बीएनपी परिबा निवेश बैंक और वित्तीय सेवा कंपनी है।
भाषा रमण अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)