अर्थव्यवस्था की तेज रफ्तार से बीमा प्रीमियम संग्रह भी बढ़ेगा : मूडीज रेटिंग्स |

अर्थव्यवस्था की तेज रफ्तार से बीमा प्रीमियम संग्रह भी बढ़ेगा : मूडीज रेटिंग्स

अर्थव्यवस्था की तेज रफ्तार से बीमा प्रीमियम संग्रह भी बढ़ेगा : मूडीज रेटिंग्स

Edited By :  
Modified Date: January 20, 2025 / 07:27 PM IST
,
Published Date: January 20, 2025 7:27 pm IST

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) मूडीज रेटिंग्स ने सोमवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था सात प्रतिशत की दर से बढ़ेगी और इस मजबूत वृद्धि से बीमा प्रीमियम में भी बढ़ोतरी होगी।

मूडीज का अनुमान है कि भारतीय बीमा कंपनियों को लगातार प्रीमियम वृद्धि से लाभ मिलेगा, जिसे भारत के मजबूत आर्थिक विस्तार और स्वास्थ्य बीमा की बढ़ती मांग से मदद मिलेगी।

मूडीज ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में भारत की अर्थव्यवस्था सात प्रतिशत की दर से बढ़ेगी, जो पिछले वर्ष की 8.2 प्रतिशत की वृद्धि दर से कम है। क्रय शक्ति समता पर भारत की प्रति व्यक्ति जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद ) भी बढ़ रही है।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के पहले अग्रिम अनुमान के अनुसार, मार्च, 2025 को समाप्त होने वाले चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था के 6.4 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है।

उच्चतर औसत आय और बीमा के बारे में लोगों की बढ़ती समझ से खासकर स्वास्थ्य बीमा की मांग बढ़ेगी।

भाषा योगेश अजय

अजय

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers