मोग्लिक्स ने 80 करोड़ रुपये में खटीमा फाइबर्स का किया अधिग्रहण |

मोग्लिक्स ने 80 करोड़ रुपये में खटीमा फाइबर्स का किया अधिग्रहण

मोग्लिक्स ने 80 करोड़ रुपये में खटीमा फाइबर्स का किया अधिग्रहण

:   Modified Date:  November 21, 2024 / 12:47 PM IST, Published Date : November 21, 2024/12:47 pm IST

मुंबई, 21 नवंबर (भाषा) बिजनेस-टू-बिजनेस ई-कॉमर्स मंच मोग्लिक्स ने कागज बनाने वाली कंपनी खटीमा फाइबर्स का 80 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।

कंपनी ने कहा कि इससे मंच के उत्पाद खंड का विस्तार करने तथा वृद्धि में तेजी लाने में मदद मिलेगी।

मोग्लिक्स ने बयान में कहा, यह अधिग्रहण मोग्लिक्स की हाल ही में 12 से अधिक शहरों में नेक्स्ट डे डिलीवरी की शुरूआत से मेल खाता है जिसे जल्द ही बिजनेस-टू-बिजनेस खंड की उभरती जरूरतों को पूरा करने के लिए 40 शहरों तक विस्तारित किया जाएगा। इस सौदे का कुल आकार 80 करोड़ रुपये है।

कंपनी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी राहुल गर्ग ने कहा, ‘‘ यह अधिग्रहण न केवल हमारी विनिर्माण पहुंच का विस्तार करता है बल्कि हमें बाजार की गतिशील मांगों को पूरा करने में सक्षम बनाता है…’’

मोग्लिक्स ने साथ ही कहा कि कंपनी अपनी व्यावसायिक विकास योजनाओं के तहत पांच नई विनिर्माण श्रेणियों में विस्तार करने पर भी विचार कर रही है।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)