मोदी 12 सितंबर को नागर विमानन पर एशिया प्रशांत मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में भाग लेंगे |

मोदी 12 सितंबर को नागर विमानन पर एशिया प्रशांत मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में भाग लेंगे

मोदी 12 सितंबर को नागर विमानन पर एशिया प्रशांत मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में भाग लेंगे

:   Modified Date:  September 11, 2024 / 08:33 PM IST, Published Date : September 11, 2024/8:33 pm IST

नयी दिल्ली, 11 सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी में नागर विमानन पर दूसरे एशिया-प्रशांत मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में भाग लेंगे। मोदी सम्मेलन में क्षेत्र के विमानन क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए एक खाका अपनाने की घोषणा करेंगे।

बुधवार को शुरू हुए दो दिन के सम्मेलन में एशिया प्रशांत क्षेत्र के परिवहन एवं विमानन मंत्री, नियामकीय निकाय और उद्योग विशेषज्ञ एक साथ आए हैं।

यह सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के बीच अधिक सहयोग को बढ़ावा देते हुए बुनियादी ढांचे के विकास, पर्यावरण अनुकूलता और कार्यबल विकास जैसी प्रमुख चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित करता है।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बयान में कहा, “मोदी बृहस्पतिवार को सम्मेलन में भाग लेंगे और एशिया प्रशांत क्षेत्र में विमानन सुरक्षा, संरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देने वाले दिल्ली घोषणापत्र को अपनाने की भी घोषणा करेंगे।”

भारत दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते नागर विमानन बाजारों में से एक है और हाल के दिनों में घरेलू हवाई यातायात में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)