Modi releases Rs 20,900 crore to 10.09 crore farmers under 10th instalment of PM-Kisan

10.09 करोड़ किसानों को 10वीं किस्त के तहत 20,900 करोड़ रुपये जारी…नए साल में पीएम मोदी ने दी सौगात

Modi releases Rs 20,900 crore to 10.09 crore farmers under 10th instalment of PM-Kisan मोदी ने 10.09 करोड़ किसानों को पीएम-किसान की 10वीं किस्त के तहत 20,900 करोड़ रुपये जारी किए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 PM IST
,
Published Date: January 1, 2022 1:07 pm IST

नई दिल्ली, 1 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को 10.09 करोड़ किसानों को पीएम-किसान योजना के तहत 20,900 करोड़ रुपये की 10वीं किस्त जारी की। प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों को यह राशि जारी की।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योज₨ना के तहत पात्र किसानों को एक साल में 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है। किसानों को यह राशि 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में उनके बैंक खाते में स्थानांतरित की जाती है।

पढ़ें- छत्तीसगढ: दो दिन बारिश के बाद फिर प्रदेश में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, 3 डिग्री तक गिरेगा पारा.. कई हिस्सों में शीतलहर के आसार

वर्चुअल कार्यक्रम में मोदी ने 351 कृषक उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को 14 करोड़ रुपये से अधिक का इक्विटी अनुदान भी जारी किया। इससे 1.24 लाख किसानों को फायदा होगा। इस कार्यक्रम में नौ राज्यों के मुख्यमंत्री, विभिन्न राज्यों के मंत्री और कृषि संस्थानों के प्रतिनिधि भी वर्चुअल तरीके से शामिल हुए।

पढ़ें- डेल्टा वैरिएंट की जगह ले रहा ओमिक्रॉन.. देश में सामने आए 22 हजार से ज्यादा कोरोना के केस.. तीसरी लहर के संकेत!

इस मौके पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि नए साल 2022 के पहले दिन 10.09 करोड़ लाभार्थियों के खातों में 20,900 करोड़ रुपये की राशि स्थानांतरित की गई है। उन्होंने कहा कि पीएम-किसान कार्यक्रम सरकार के किसानों की आमदनी को दोगुना करने के प्रयासों में मदद करने के लिए शुरू किया गया है।

पढ़ें- मेष-तुला समेत इन 5 राशि वालों के बदलेंगे दिन.. जानिए कैसा रहेगा साल का पहला महीना

इससे पहले पीएम-किसान की नौवीं किस्त अगस्त, 2021 में जारी की गई थी। आज जारी राशि के बाद अबतक इस योजना के तहत किसानों को 1.8 लाख करोड़ रुपये उपलब्ध कराए जा चुके हैं। पीएम-किसान योजना की घोषणा फरवरी, 2019 के बजट में की गई थी। इसके तहत पहली किस्त दिसंबर, 2018 से मार्च, 2019 की अवधि के लिए जारी की गई थी।

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers