मोदी 15 अक्टूबर को कर सकते हैं आईटीयू की दूरसंचार मानक बैठक, आईएमसी का उद्घाटन |

मोदी 15 अक्टूबर को कर सकते हैं आईटीयू की दूरसंचार मानक बैठक, आईएमसी का उद्घाटन

मोदी 15 अक्टूबर को कर सकते हैं आईटीयू की दूरसंचार मानक बैठक, आईएमसी का उद्घाटन

:   Modified Date:  October 13, 2024 / 08:18 PM IST, Published Date : October 13, 2024/8:18 pm IST

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 अक्टूबर को भारत में संयुक्त राष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) द्वारा आयोजित किए जाने वाले पहले दूरसंचार मानक सम्मेलन और भारत मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) का उद्घाटन कर सकते हैं। दोनों कार्यक्रमों के आयोजकों द्वारा भेजे गए निमंत्रण में यह जानकारी दी गई।

विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा (डब्ल्यूटीएसए) सम्मेलन चार वर्षों के अंतराल पर आयोजित किया जाता है। इसमें स्वीकृत सिफारिशें और प्रस्ताव संचार प्रौद्योगिकियों के विकास की दिशा तय करते हैं।

आईटीयू ने आधिकारिक बयान में कहा, “आईटीयू को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि डब्ल्यूटीएसए-24 का उद्घाटन भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मंगलवार 15 अक्टूबर 2024 को किया जाएगा।”

दूरसंचार विभाग समर्थित इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 का आठवां संस्करण भी डब्ल्यूटीएसए 2024 के साथ-साथ आयोजित किया जाएगा।

कई देशों, प्रदर्शकों, स्टार्टअप आदि की भागीदारी के मामले में वार्षिक इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) का आकार पिछले साल से लगभग दोगुना हो गया है।

आईएमसी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रामकृष्ण पी ने बयान में कहा, “इस बार आईएमसी बड़ा और बेहतर होने वाला है, क्योंकि वैश्विक भागीदारी पिछले साल से लगभग दोगुनी हो गई है। इस बार 120 से अधिक देशों के भाग लेने की उम्मीद है, जिससे एशिया के सबसे बड़े प्रौद्योगिकी एक्सपो और वैश्विक डिजिटल परिवर्तन में एक प्रमुख शक्ति के रूप में आईएमसी की स्थिति मजबूत होगी। हम आगामी संस्करण में ब्रिटेन, जापान, स्वीडन, फ़िनलैंड और अन्य देशों से बढ़ती भागीदारी देख रहे हैं।”

आईएमसी 2024 में 400 से अधिक प्रदर्शकों, लगभग 900 स्टार्टअप्स और 120 से अधिक देशों की भागीदारी की उम्मीद है।

पिछले साल आईएमसी ने 230 से अधिक प्रदर्शकों, 400 स्टार्टअप्स और लगभग 67 देशों की भागीदारी दर्ज की थी।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)