मोदी सरकार के 100 दिन में सभी मंत्रालयों को एक-एक प्रभावशाली परियोजना को लागू करने का आदेश |

मोदी सरकार के 100 दिन में सभी मंत्रालयों को एक-एक प्रभावशाली परियोजना को लागू करने का आदेश

मोदी सरकार के 100 दिन में सभी मंत्रालयों को एक-एक प्रभावशाली परियोजना को लागू करने का आदेश

:   Modified Date:  July 16, 2024 / 08:14 PM IST, Published Date : July 16, 2024/8:14 pm IST

नयी दिल्ली, 16 जुलाई (भाषा) केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों के शीर्ष नौकरशाहों को निर्देश दिया गया है कि वे एक-एक ऐसी प्रभावशाली परियोजनाओं की पहचान करें, जिन्हें नरेन्द्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन में लागू किया जाएगा।

कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने सभी सचिवों को भेजे पत्र में यह भी कहा कि मंत्रालयों और विभागों को अपनी नीतियों और योजनाओं को तैयार करने और लागू करने में ‘संपूर्ण सरकार’ के नजरिये को अपनाना होगा।

उन्होंने कहा कि भारत को कम से कम समय में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे।

कैबिनेट सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर जोर दिया है कि सभी मंत्रालयों और विभागों को नयी सरकार के पहले 100 दिनों के दौरान शुरू की जाने वाली कम से कम एक प्रभावशाली परियोजना की पहचान करनी चाहिए।

पत्र में कहा गया, ‘‘मंत्रालय/विभाग जरूरी मंजूरी पाने के बाद उनके द्वारा तैयार 100 दिन के एजेंडा में कार्य बिंदुओं को लागू करने के लिए कदम उठाएंगे।’’

सचिवों से कहा गया है कि प्रत्येक मंत्रालय और विभाग 15 अगस्त, 2022 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान घोषित ‘पंच प्रण’ के तहत लागू करने के लिए पहल और योजनाएं तैयार करेंगे।

भाषा अजय पाण्डेय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)