कौशल मंत्रालय, मेटा ने कौशल भारत मिशन में एआई असिस्टेंट लाने के लिए हाथ मिलाया |

कौशल मंत्रालय, मेटा ने कौशल भारत मिशन में एआई असिस्टेंट लाने के लिए हाथ मिलाया

कौशल मंत्रालय, मेटा ने कौशल भारत मिशन में एआई असिस्टेंट लाने के लिए हाथ मिलाया

Edited By :  
Modified Date: October 14, 2024 / 04:27 PM IST
,
Published Date: October 14, 2024 4:27 pm IST

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (भाषा) कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय ने कौशल भारत मिशन के लिए कृत्रिम मेधा सहायक (एआई असिस्टेंट) लाने और वर्चुअल रियलिटी तथा मिक्स्ड रियलिटी में उत्कृष्टता के पांच केंद्र स्थापित करने को प्रौद्योगिकी कंपनी मेटा के साथ साझेदारी की है।

साझेदारी के तहत, मेटा के ओपन-सोर्स लामा मॉडल द्वारा संचालित एक अभिनव एआई-संचालित चैटबॉट को स्किल इंडिया डिजिटल (एसआईडी) पोर्टल पर शिक्षार्थियों के अनुभव को बढ़ाने के लिए विकसित किया जाएगा।

एक बयान के अनुसार, इसके अलावा हैदराबाद, बेंगलुरु, जोधपुर, चेन्नई और कानपुर में राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थानों (एनएसटीआई) के पांच उत्कृष्टता केंद्र शिक्षार्थियों और प्रशिक्षकों को नवीनतम वीआर प्रौद्योगिकी से लैस करेंगे ताकि वे सुरक्षित, मनोरंजक और आकर्षक वातावरण में मौजूदा कौशल सीख सकें और बढ़ा सकें।

बयान में कहा गया, “एआई असिस्टेंट पर साझेदारी का उद्देश्य सूचना तक पहुंच को सरल बनाना, सीखने के परिणामों में सुधार करना और सहज डिजिटल इंटरफेस के माध्यम से छात्रों को निर्बाध सहायता प्रदान करना है।”

कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी ने कहा, “कृत्रिम मेधा, वर्चुअल रियल्टी और मिक्स्ड रियलिटी जैसी प्रौद्योगिकियों को कौशल भारत पारिस्थितिकी तंत्र में एकीकृत करके, हम देश के युवाओं के लिए व्यक्तिगत शिक्षण मार्ग को सक्षम करने वाली अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों तक पहुंच का लोकतंत्रीकरण कर रहे हैं। मेटा के साथ हमारी आज की साझेदारी इस लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।’’

भाषा अजय अनुराग

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)