पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय ने गुजरात के कारोबारियों को क्षेत्र में निवेश के लिए आमंत्रित किया |

पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय ने गुजरात के कारोबारियों को क्षेत्र में निवेश के लिए आमंत्रित किया

पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय ने गुजरात के कारोबारियों को क्षेत्र में निवेश के लिए आमंत्रित किया

Edited By :  
Modified Date: January 17, 2025 / 10:25 PM IST
,
Published Date: January 17, 2025 10:25 pm IST

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को गुजरात के उद्यमियों और व्यापारिक घरानों से देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में निवेश करने पर विचार करने का आग्रह किया।

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि इस क्षेत्र में अपार संभावनाओं के साथ अच्छी संपर्क और उद्योग-अनुकूल बुनियादी ढांचा है।

पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय (एमडीओएनईआर) के प्रतिनिधिमंडल ने अहमदाबाद में एक व्यापार और निवेश बैठकों का आयोजन किया।

इस दौरान, केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने गुजरात स्थित उद्यमियों और व्यापारिक घरानों से आठ राज्यों – अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम से मिलकर बने विशाल क्षेत्र में निवेश करने पर विचार करने का आग्रह किया।

मंत्री ने बैठक में संभावित निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ प्रमुख क्षेत्र जो निवेशकों को लाभान्वित कर सकते हैं उनमें बुनियादी ढांचा और लॉजिस्टिक, ऊर्जा, कृषि, कपड़ा और हस्तशिल्प, शिक्षा, पर्यटन और खेल शामिल हैं।

मजूमदार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र के सहयोग से इस क्षेत्र में अब अच्छे संपर्क के साथ-साथ उद्योग-अनुकूल बुनियादी ढांचा भी मौजूद है।

मजूमदार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इस क्षेत्र में बड़े बदलाव हुए हैं।

भाषा अनुराग रमण

रमण

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers