कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने एमसीए21 वी3.0 पोर्टल शुरू किया | Ministry of Corporate Affairs launches MCA21 V3.0 portal

कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने एमसीए21 वी3.0 पोर्टल शुरू किया

कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने एमसीए21 वी3.0 पोर्टल शुरू किया

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 PM IST
,
Published Date: May 24, 2021 2:34 pm IST

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने सोमवार को अपने एमसीए21 पोर्टल का तीसरा संस्करण जारी किया। एक नया वेबसाइट, इलेक्ट्रॉनिक कंसल्टेशन मॉड्यूल और अन्य सुविधाएं तीसरे संस्करण में शामिल हैं।

एमसीए21 को नये सिरे से तैयार किया जा रहा है। एमसीए21 कंपनी कानूनों के तहत विभिन्न दस्तावेजों को इलेक्ट्रॉनिक तरीके से दायर करने की सुविधा देता है। एमसीए21 वी3.0 (तीसरा संस्करण) का पहला चरण अब शुरू कर दिया गया है और दूसरा एवं अंतिम चरण इस साल अक्तूबर से शुरू किया जाएगा।

यह पोर्टल कंपनियों के लिए जरूरी दस्तावेज और आवेदन जमा करने का एक महत्वपूर्ण मंच है। इसे अलावा यह लोगों को कॉरपोरेट सूचना उपलब्ध कराता है।

मंत्रालय के सचिव राजेश वर्मा ने कहा कि एमसीए21 वी3.0 अटैचमेंट की जरूरतों को कम कर देगा, फॉर्म को वेब आधारित बना देगा और साथ ही आवेदन भरने से पहले की व्यवस्था को मजबूत करेगा।

भाषा प्रणव मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)