दिग्गज खनन कारोबारी अनिल अग्रवाल की मां का निधन |

दिग्गज खनन कारोबारी अनिल अग्रवाल की मां का निधन

दिग्गज खनन कारोबारी अनिल अग्रवाल की मां का निधन

Edited By :  
Modified Date: October 6, 2024 / 01:24 PM IST
,
Published Date: October 6, 2024 1:24 pm IST

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर (भाषा) खनन क्षेत्र के दिग्गज कारोबारी अनिल अग्रवाल की मां का रविवार सुबह मुंबई में निधन हो गया। वह 90 वर्ष की थीं।

अग्रवाल (71) ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में अपनी मां के निधन की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘‘आज, हमारी मां हमें छोड़कर मोक्ष यात्रा पर निकल गई। मां के बिना मैं अधूरा महसूस करूंगा। उनकी कमी जीवन में किसी तरह पूरी नहीं की जा सकेगी।’’

उन्होंने आगे लिखा, ‘‘उन्होंने ही हमें उस जगह पहुंचाया जहां आज हम हैं। उनके बताए रास्ते पर हम चल पाएं, ये ही उस पवित्र आत्मा को हमारी श्रद्धांजलि होगी।’’

अग्रवाल ने 2020 में अपने पिता को खो दिया था।

खनन समूह वेदांता के चेयरमैन अग्रवाल ने पिछले महीने बताया था कि मुंबई की यात्रा के दौरान उनकी मां की तबीयत गंभीर रूप से खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उन्होंने 24 सितंबर को लिखा था, ”मां एक योद्धा हैं और जिन्हें मैं जानता हूं, उनमें वह सबसे मजबूत महिला हैं। कुछ सप्ताह पहले, वह अपनी नवजात परपोती से मिलने मुंबई आई थीं। दुर्भाग्य से, इस यात्रा के दौरान वह गंभीर रूप से बीमार पड़ गईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।”

अग्रवाल ने अपनी मां के बारे में कहा, ‘‘केवल उनकी वजह से ही हम अपनी संस्कृति, परंपरा और धर्म के साथ बने हुए हैं।’’

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)