मिंडा इंडस्ट्रीज का मुनाफा 13 प्रतिशत बढ़कर 113 करोड़ रुपये |

मिंडा इंडस्ट्रीज का मुनाफा 13 प्रतिशत बढ़कर 113 करोड़ रुपये

मिंडा इंडस्ट्रीज का मुनाफा 13 प्रतिशत बढ़कर 113 करोड़ रुपये

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 PM IST
,
Published Date: November 11, 2021 5:55 pm IST

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) ऑटो उपकरण बनाने वाले यूनो मिंडा समूह की प्रमुख कंपनी मिंडा इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ 13 प्रतिशत बढ़कर 113.43 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसे जिंस की ऊंची कीमतों और सेमीकंडक्टर की कमी जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ा।

मिंडा इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका समेकित शुद्ध लाभ 100.01 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 2,113.99 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,632.24 करोड़ रुपये थी।

भाषा पाण्डेय प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers