फ्लैश इलेक्ट्रॉनिक्स में 1,372 करोड़ रुपये में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी मिंडा कॉर्प |

फ्लैश इलेक्ट्रॉनिक्स में 1,372 करोड़ रुपये में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी मिंडा कॉर्प

फ्लैश इलेक्ट्रॉनिक्स में 1,372 करोड़ रुपये में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी मिंडा कॉर्प

Edited By :  
Modified Date: January 15, 2025 / 01:56 PM IST
,
Published Date: January 15, 2025 1:56 pm IST

नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) वाहन कलपुर्जा विनिर्माता मिंडा कॉरपोरेशन ने फ्लैश इलेक्ट्रॉनिक्स में 1,372 करोड़ रुपये में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की बुधवार को घोषणा की।

कंपनी बयान के अनुसार, इस कदम का उद्देश्य दोनों कंपनियों की उत्पाद पेशकशों का विस्तार करना तथा अपने मौजूदा खंड का लाभ उठाकर ईवी समाधानों की एक व्यापक श्रृंखला तैयार करना है।

इसमें कहा गया, मिंडा कॉर्पोरेशन 1,372 करोड़ रुपये के नकद भुगतान पर फ्लैश इलेक्ट्रॉनिक्स में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।

कंपनी के चेयरमैन अशोक मिंडा ने कहा, ‘‘ यह साझेदारी ग्राहकों और शेयरधारकों के लिए मूल्य सृजन के कंपनी के दीर्घकालिक दृष्टिकोण में रणनीतिक और वित्तीय रूप से पूरी तरह से उचित बैठती है।’’

फ्लैश इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रबंध निदेशक संजीव वासदेव ने कहा, ‘‘ मुझे विश्वास है कि यह साझेदारी दोनों कंपनियों को एक अलग स्तर पर ले जाएगी।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers